MPISSR में लॉन्च हुआ शोधार्थी का दूसरा अंक

शोधार्थी, 2018 का द्वितीय अंक का विमोचन ‘मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च (MPISSR) उज्जैन, मध्य प्रदेश में संस्था के निदेशक प्रोफेसर यतीन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रोफेसर नलिनी रीवाड़कर और शोधार्थी के संपादक डॉ ए. के. वर्मा द्वारा 10 सितम्बर 2018 को किया गया.

शोधार्थी के इस अंक में कुमुद शर्मा (दिल्ली विश्यविद्यालय) का ‘समकालीन स्त्री विमर्श, आर एस यादव (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) का उत्तर-शीतयुद्ध काल में भारत-अमेरिका सम्बन्ध, ए के शर्मा (आई आई टी कानपुर) का नव-सामाजिक आन्दोलन, अफरोज आलम (मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद) का लाभ का पद, लीलाराम गुर्जर (वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा) का समकालीन राजनीतिक सिद्धांत तथा माइकल ओकशॉट का राजनीति में बौद्धिकता और पंचायती राज पर अनेक विचारोत्तेजक और छात्रोपयोगी लेख हैं.

शोधार्थी की उपलब्धता का संकट ख़त्म हुआ. अब शोधार्थी के लिए किसी दूकान पर भटकने की ज़रुरत नहीं है. इसे आप ऑनलाइन पढ़ और प्राप्त कर सकते हैं.

http://shodharthy.in/

शोधार्थी का ताजा अंक खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

http://imojo.in/cfny3b

पुराने सभी अंक खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

http://imojo.in/4xwv18

शोधार्थी के ताजा अंक की तस्वीर नीचे है

Leave a Reply