
CSSP has started Post Poll Survey in Uttar Pradesh
शोध-संस्था CSSP कानपुर द्वारा UP विधानसभा चुनाव 2022 का अध्ययन पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में चुनाव (मतदान) संपन्न हो चुके हैं, वहां हमारे शोधार्थियों की टीम मतदाताओं से उनका मतदान व्यवहार जानने की कोशिश कर रही है. इसे पोस्ट-पोल’ अध्ययन कहते हैं. इसके लिए एक निर्वाचन क्षेत्र में चार पोलिंग स्टेशन का और प्रत्येक पोलिंग स्टेशन में 40 मतदाताओं का चयन ‘रैंडम सेम्पलिंग’ विधि से किया जाता है. केवल उन्ही मतदाताओं से ही हमारे शोधार्थी अपनी प्रश्नावली का उत्तर पूछते हैं.

Post Poll Survey – CSSP
अभी प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान संपन्न हुए है – पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड में. इन दोनों क्षेत्रों में CSSP की टीम अपने काम को बड़ी कुशलता और प्रतिबद्धता से कर रही है. इसमें लगभग 25 सुपरवाइजर और 60-70 शोधार्थियों की टीम काम कर रही है.

Post Poll Survey – CSSP
इस सम्पूर्ण अध्ययन को CSSP के UP कोऑर्डिनेटर डॉ संजय कुमार, विभागाध्यक्ष (राजनीति विज्ञान), वाई डी कॉलेज, लखीमपुर खीरी, डॉ धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव एवं श्री कमल श्रीवास्तव निर्देशित कर रहे हैं. इस शोध कार्य से प्राप्त डेटा से हम चुनाव परिणामों का सही आंकलन कर सकेंगे.

Post Poll Survey – CSSP
- Post Poll Survey – CSSP
- Post Poll Survey – CSSP