उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव परिणाम के मायनें

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव परिणामों के मायने
दिनांक 20 मई 2023,
सायं 4:00 बजे से 6:30 तक
अभी अभी उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव संपन्न हुए हैं. आगामी लोक सभा चुनावों के पूर्व यह प्रदेश का अंतिम बड़ा चुनाव था. जरूरी है कि इस चुनाव के संकेतों को समझा जाय. इस निमित्त सीएसएसपी, कानपुर द्वारा दिनांक 20 मई 2023 को एक ऑनलाईन पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया है.
पैनल में अन्य के अतिरिक्त
डॉ  राहुल वर्मा, सीनियर फेलो, सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च नई दिल्ली
डॉ संजय कुमार, राष्ट्रीय संयोजक, सीएसएसपी, कानपुर  प्रतिभाग करेंगे.
लब्ध प्रतिष्ठित राजनीति शास्त्री एवं उत्तर प्रदेश की राजनीति पर विशेष दखल रखने वाले
डॉ ए के वर्मा, निदेशक, सेंटर  फॉर दि स्टडी ऑफ़ सोसाइटी एंड पॉलिटिक्स (सीएसएसपी), कानपुर
के सानिध्य में आयोजित इस विमर्श का सञ्चालन
डॉ धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सहायक निदेशक (शैक्षणिक) द्वारा किया जायेगा.
विमर्श का आयोजन आभाषी मंच ज़ूम पर किया जायेगा. जिसका प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर भी किया जायेगा. सीएसएसपी इस विमर्श में सहभाग हेतु आप सभी को आमंत्रित करती है.
 पंजीकरण हेतु  क्लिक करें. 
किसी भी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें – 9140552409,9721990988