घोसी उपचुनाव के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक समझ

13 सितम्बर 2023, सायं 5 बजे

भारत में आम चुनावों की आहट के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की घोसी विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम प्रदेश की राजनीति को समझने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. दलबदल के कारण त्यागपत्र से  रिक्त हुए इस सीट पर दोनों ही पक्षों द्वारा जिस प्रकार जोर आजमाइश की गयी वर्तमान राजनीति में अब ऐसा नहीं दीखता. सत्ता पक्ष ने दो दर्जन मंत्रियों सहित सैकड़ों विधायकों को घोसी की गली गली के रस्ते पर उतार दिया वहीँ विपक्ष की तरफ से वर्षों बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव उस भूमिका में नजर आये जिसके लिए वह जाने जाते रहे हैं. पहली बार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव के चुनाव के अतिरिक्त किसी उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए उतरे. NDA और INDIA के घटक दलों ने भी खूब प्रयास किया. परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में गए इसके प्रत्याशी सुधाकर सिंह बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे. हार और जीत के इतर यह चुनाव समीक्षकों और अध्ययनकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्व का है- भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार भाजपा के अवसान का संकेतक है या जनता के दल-बदल के विरुद्ध जनादेश? इस हार के बाद ओमप्रकाश राजभर जैसे नेताओं की उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या भूमिका रह जाएगी? इस हार के पीछे क्या भाजपा का अपना कोई अंतर्द्वंद्व भी है? क्या उत्तर प्रदेश का मतदाता सीधी लड़ाई के लिए तैयार है? क्या सुधाकर सिंह की जीत से समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन को खुश होना चाहिए? क्या इस चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के आपसी अंतर्कलह समाप्तप्राय हैं? और अंततः इस उपचुनाव के परिणाम को आगामी आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में किस प्रकार परिभाषित किया जाए? इन्हीं मूलभूत प्रश्नों को लेकर आगामी 13 सितम्बर को सायं 5 बजे से सीएसएसपी कानपुर द्वारा ऑनलाइन विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत एक परिचर्चा आयोजित की गयी है. जिसमें –

  • सारस्वत उपस्थिति

डॉ ए के वर्मा

निदेशक, सीएसएसपी, कानपुर

  • मुख्य व्याख्यान

प्रोफेसर गिरीश चंद पाण्डेय

अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग

स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ-लार देवरिया

  • संयोजक

प्रोफेसर संजय कुमार

अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, वाई डी पी जी कॉलेज लखीमपुर खीरी

संयोजक, सीएसएसपी, कानपुर

सहभाग करेंगे. आप सभी सक्रिय सहभागिता हेतु सादर आमंत्रित हैं.

प्रतिभागिता हेतु निम्न लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें.

पंजीकरण लिंक  

किसी भी प्रकार की अन्य सूचना के लिए संपर्क करें-

  • प्रोफेसर संजय कुमार, विमर्श संयोजक, 8858378872
  • डॉ धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, असिस्टेंट डायरेक्टर (अकेडमिक), 9140552409
  • कमल कुमार श्रीवास्तव, शोध सहायक,9721990988